IPL 2021: Rajasthan Royals jersey reveal for IPL in partnership with Red Bull | वनइंडिया हिंदी

2021-04-06 131

The Rajasthan Royals launched their Indian Premier League 2021 season jersey through a 3D projection and light show at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur. The show was broadcast live from the stadium to fans around the world and to RR players in their bio-bubble in Mumbai.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले सीजन में आठवें पायदान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बार संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछले सीजन के कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम ने रिलीज कर दिया था।

#RajasthanRoyals #IPL201 #SanjuSamson